नगर के व्यापारियों कसम खा रखी है हम शासन के नियमों का पालन नहीं करेंगे ?


कालापीपलः (बबलू जायसवाल) लॉक डाउन मे बेफिक्र होकर सभी दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर लॉक डाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। नगर में प्रशासनिक अमले द्वारा दुकानदारों को कई बार समझाइश देने के बावजूद भी दुकानदार अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। व्यापारी तो किसी की मानने को तैयार नहीं है। प्रशासन ने आदेश दिया है कि हफ्ते में 3 दिन किराना दुकान खोलना व कृषि संबंधित दुकान खोलने का आदेश दिया है। पर नगर के सभी व्यापारियों ने एक नायाब तरीका ढूंढ निकाल लिया।आदि-आदि शटर खोलकर अंदर बहुत से ग्राहक दुकान के अंदर रहते हैं। जब भी प्रशासनिक अमला आता है तो उनके सामने शटर गिरा देते हैं।और उनके जाते ही आदि शटर खोलकर फिर से दुकानों में भीड़ लगाकर सामान बेचा जा रहा है और नगर में सभी प्रकार के प्रतिष्ठान खुले हैं। कभी भी आकर कोई भी अधिकारी इनको चेक कर सकता है।
तहसीलदार राजाराम करजरे व मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन मिश्रा अपने दल बल के साथ नगर में निरंतर भ्रमण करते रहते है।जब इस मामले में अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारी का कहना है। कि अब कोई भी दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा।तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।