छिंदवाडा में कमलनाथ और नकुल नाथ की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा


छिंदवाड़ा। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। साथ ही ढूंढ कर लाने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम देने का वादा ही किया गया है। हालाँकि पोस्टर किसने लगाया है यह बात अभी सामने नहीं आई है।
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा से विधायक है जबकि उनके बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा से सांसद है। पोस्टर में लिखा गया है कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक और सांसद को इस संकटकाल में छिंदवाड़ा की जनता ढूंढ रही है। अंत में लिखा है कि चिट्ठी न कोई संदेश जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए।
बता दे कि कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ की गुमशुदगी की बात कही थी। साथ ही कहा था कि पूर्व सीएम और सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 1100 इनाम घोषित किया था। अब दोनों ही पार्टियों के बीच की राजनीतिक लड़ाई बाजारों में दिखने लगी है।